वृंदावन: गले पर चोट और लाश पर रेंगती चीटियां, गेस्ट हाउस के बाथरूम में मिला जिस युवती का शव; वो पंजाब से आई थी

वृंदावन के रुक्मिणी विहार स्थित पुष्पांजलि बैकुंठ के फेस एक में एक गेस्ट हाउस में एक कमरे के अंदर बाथरूम में युवती की लाश मिली। गेस्ट हाउस संचालक लापता है। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर युवती के साथ क्या हुआ। क्योंकि उसका शव बाथरूम में जिस तरह फर्श पर पड़ा था, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। युवती के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वृंदावन: गले पर चोट और लाश पर रेंगती चीटियां, गेस्ट हाउस के बाथरूम में मिला जिस युवती का शव; वो पंजाब से आई थी #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #CorpseInGuestHouse #CorpseInBathroom #MurderInVrindavan #Murder #MurderOfGirl #CrimeAgainstWomen #CrimeNews #UpCrimeNews #गेस्टहाउसमेंलाश #बाथरूममेंलाश #SubahSamachar