'लड़की हमारे मजहब की हो गई': वाराणसी में धर्म परिवर्तन, 12 साल के बेटी को छुड़ाने गए पिता को धमकी; दो अरेस्ट
Varanasi News: आदमपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से बालिका को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन, धमकी और दंगा समेत अन्य आरोपों में पुलिस ने सोमवार की रात महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर आदमपुर पुलिस ने देर शाम साढ़े सात बजे मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कोनिया का रहने वाला निहाल और महिला को गिरफ्तार गया। पिता और उसके भाई की गिरफ्तारी को टीमें दबिश दे रही है। थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित पिता ने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल को प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि 12 वर्षीय बेटी को तीन माह पूर्व कोनिया के बड़ी मस्जिद के पास रहने वाला निहाल ने जबरन अगवा कर अपने घर ले गया। जब बेटी को लेने पहुंचा तो निहाल और उसका पिता राजू उर्फ शरीफ, भाई लालू और मोहल्ले के अन्य 12 से 13 मुस्लिमों ने हमला कर दिया। सभी ने धमकी दी कि यह लड़की अब हमारे मजहब की हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 23:28 IST
'लड़की हमारे मजहब की हो गई': वाराणसी में धर्म परिवर्तन, 12 साल के बेटी को छुड़ाने गए पिता को धमकी; दो अरेस्ट #CityStates #Varanasi #ReligiousConversion #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar