Noida News: कार की टक्कर में घायल एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत
कार की टक्कर में घायल बच्ची की मौत- सदरपुर के सोम बाजार में रविवार को नशे में धुत कार चालक ने मारी थी तीन बहनों को टक्कर- दूसरी बहन की हालत में सुधार, तीसरी अस्पताल से घर पहुंची माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सदरपुर के सोम बाजार में नशे में धुत कार चालक की टक्कर से घायल तीन बहनों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, दूसरी की हालत में सुधार है जबकि तीसरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उधर, हादसे के बाद आरोपी कार चालक फरार है। उसके दो साथियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार मालिक के बारे में पता लगा रही है। सदरपुर के खजूर कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार की पत्नी पुष्पा तीन बेटियों रिया (6), अनु (15) और अंकिता (18) के साथ रविवार शाम पैदल सोम बाजार जा रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत कार सवार ने तीनों बहनों को कुचल दिया था। तीनों को सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार को रिया की मौत हो गई। अनु की हालत में सुधार हो रहा है जबकि अंकिता को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि मामले में आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। बच्चियों के पिता नरेंद्र कुमार रंगाई-पुताई का काम करते हैं। रिया की मौत के बाद घर में मातम पसर गया। ---कार में शराब पीने की लगातार शिकायतेंसदरपुर में जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त स्विफ्ट डिजायर कार में चार युवक सवार थे। चारों युवक कार में शराब पी रहे थे। लोगों का आरोप है कि सोम बाजार के आसपास कार में शराब पीकर चलना आम बात है और इस तरह की लगातार घटनाएं होती है। कई बार पुलिस से शिकायत की गई लेकिन अब भी इस तरह की हरकत पर लगाम नहीं लगा है। ---नशे में धुत कार चालक ने पिकअप में मारी टक्करनोएडा। इस्कॉन मंदिर के सामने एलिवेटेड रोड पर रविवार सुबह तेज रफ्तार होंडा सिटी कार चालक ने बोलेरो पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में रखा माल और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गाजियाबाद के खोड़ा काॅलोनी के गिरीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वैदपुरा से सामान लोड कर उनकी पिकअप गुरुग्राम जा रही थी। एलिवेटेड रोड पर पीछे से आए कार चालक ने वाहन में टक्कर मार दी। आरोप है कि कार में दो युवक और एक युवती सवार थी।सभी शराब के नशे में थे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
Noida News: कार की टक्कर में घायल एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत #GirlInjuredInCarCollisionDies #SubahSamachar