हनीट्रैप का शिकार हुआ दरोगाः लड़की ने की न्यूड कॉल, फिर शुरू हुआ ठगी का खेल, एक लाख ठगे, दो लाख की और मांग

आगरा में साइबर अपराधियों ने पुलिस लाइन में तैनात दरोगा को अपना शिकार बनाया। एक महीने पहले उसके फोन पर वीडियो कॉल आई। कॉल के दौरान एक लड़की ने न्यूड होकर उसकी वीडियो रिकार्डिंग की। थोड़ी ही देर में कॉल कट गया। इसके बाद शुरू हुआ ठगी का खेल। फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर युवक ने फोन किया। दरोगा को बेइज्जत होने और नौकरी जाने का डर दिखाने लगा। डर में आकर उसने एख लाख रुपए झटक लिए। दो लाख की और मांग करने लगा। परेशान होकर दरोगा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। लड़की ने की न्यूड वीडियो कॉल हनीट्रैप का शिकार दरोगा, प्रोन्नत दरोगा है। उसने शाहगंज थाना में तहरीर दी। बताया कि एक महीने पहले वह सुबह पूजा कर रहा था। पूजा करके उठा तो मोबाइल की घंटी बजी। फोन देखा तो अंजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आ रही थी। फोन उठाया तो एक लड़की ने न्यूड वीडियो कॉल की। कुछ ही देर बाद यह कॉल कट गया। इसके थोड़ी देर बाद एक नए नंबर से फोन आया। फोन उठाया तो सामने वाले ने कहा कि दिल्ली पुलिस से बात कर रहा है। कहा कि उस लड़की के साथ तुम्हारी वीडियो रिकार्ड कर ली गई है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद वीडियो डिलीट करने के लिए रुपयों की मांग करने लगा। फर्जी आईपीएस ने फोन कर दी धमकी कुछ समय बाद एक नए नंबर से फिर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया। कहा कि आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। 2 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। अब आपकी बारी है। अगर, बदनामी से बचना चाहते हो, जेल नहीं जाना है तो उसके लिए रुपए जमा कर दो। बताया कि अब तक 1 लाख रुपये जमा जमा करा लिए हैं। सोमवार को जेल भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपये और मांग रहे थे। झारखंड और पश्चिम बंगाल का है गैंग इस बात की जानकारी और विभागीय कर्मचारियों को दी। उन्होंने हनी ट्रैप का मामला बताया। उसके बाद अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी से शिकायत की। उनके आदेश पर शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच कर रही है। गैंग झारखंड और पश्चिम बंगाल का है। इन्हीं राज्यों के खाते में रकम जमा हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हनीट्रैप का शिकार हुआ दरोगाः लड़की ने की न्यूड कॉल, फिर शुरू हुआ ठगी का खेल, एक लाख ठगे, दो लाख की और मांग #CityStates #Agra #AgraPolice #ShahganjThana #SubahSamachar