लव मैरिज का अंत: 'एक बार कॉल उठा लो', चचेरे भाई से प्यार, फिर छिपकर शादी; अब वीडियो बना प्रीति ने इसलिए दी जान
देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। डाबड़ी इलाके में 18 साल की एक युवती को चचेरे भाई से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने छिपकर शादी कर ली, लेकिन कुछ माह से दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। इससे परेशान युवती प्रीति ने वीडियो बनाकर फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार का आरोप है कि प्रीति पति द्वारा उसका नंबर ब्लॉक करने से परेशान थी। परिवार का आरोप है कि मामले को दबाया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 23 मार्च को पुलिस को डीडीयू अस्पताल से एक युवती के फंदा लगाए जाने की जानकारी मिली थी। अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि युवती की मौत हो चुकी है। मृतका की पहचान डाबड़ी निवासी 18 साल की प्रीति कुशवाहा के रूप में हुई। प्रीति की मां अनीता कुशवाहा ने बताया कि प्रीति निजी कंपनी में काम करती थी। 23 मार्च को माता-पिता और भाई-बहन घर से बाहर गए थे। इस दौरान उसने फंदा लगा लिया। परिवार वाले जब घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। काफी प्रयास के बाद दरवाजा नहीं खुला। उन्हें लगा कि प्रीति सो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 07:33 IST
लव मैरिज का अंत: 'एक बार कॉल उठा लो', चचेरे भाई से प्यार, फिर छिपकर शादी; अब वीडियो बना प्रीति ने इसलिए दी जान #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #SuicideInDelhi #DelhiSuicide #SubahSamachar