Dehradun News: दून अस्पताल में गुम हुई बच्ची एक घंटे बाद मिली
- पहली मंजिल पर अल्ट्रासाउंड करा रही थी मां, अनाउंसमेंट के बाद मिली बच्चीसंवाद न्यूज एजेंसीदेहरादून। दून अस्पताल में एक बच्ची गुम होने के एक घंटे बाद मिली। कर्मचारियों के अनाउंसमेंट करने के बाद उसकी मां अल्ट्रासाउंड कक्ष से उसे नीचे लेने के लिए पहुंची। अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक घटना ओपीडी बिल्डिंग में शुक्रवार दोपहर की है। एक महिला अल्ट्रासाउंड करवा रही थी। इस दौरान उसकी बच्ची सीढ़ियों से उतरकर नीचे भूतल पर आ गई। वह करीब एक घंटे तक इधर-उधर घूमती रही। काफी देर तक बच्ची को अकेला देखकर स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे अपने पास बैठाया। इसके बाद अनाउंसमेंट किया तो उसकी मां अल्ट्रासाउंड कक्ष से नीचे पहुंची। स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया है। यह पहली बार नहीं है जब अस्पताल में कोई बच्चा खोया हो। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों और तीमारदारों को छोटे बच्चों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:37 IST
Dehradun News: दून अस्पताल में गुम हुई बच्ची एक घंटे बाद मिली #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar
