Sant Kabir Nagar News: इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्मकोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती को प्रयागराज के आरोपी युवक ने होटल में बुलाया था कोतवाली पुलिस को आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश संतकबीरनगर। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती से चार साल पहले इंस्टाग्राम पर प्रयागराज के युवक ने दोस्ती की। बाद में व्हाट्सएप नंबर का आदान-प्रदान कर बातचीत करता रहा। पांच माह पहले शादी करने का झांसा देकर गोरखपुर के एक होटल में बुलाया और दो दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी से इन्कार कर दिया। जान से मारने की कोशिश की। सीजेएम महेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोतवाली पुलिस को दिया है। अधिवक्ता अनिल कुमार भारद्वाज ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती को इंस्टाग्राम पर प्रयागराज के रहने वाले 26 वर्षीय आरोपी युवक ने चार साल पहल फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। आरोपी और पीड़िता की इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हो गई। एक सप्ताह बाद आरोपी ने पीड़िता का व्हाट्सएप नंबर मांगा और चार वर्षों तक बातचीत होती रही। आरोप है कि आरोपी ने युवती को गोरखपुर स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। दोनों की आईडी जमा कर होटल में कमरा बुक कराया। आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर 21 व 22 अगस्त 2022 को शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती अपने पिता के साथ आठ नवंबर 2022 को उससे मिलने की बात की तो आरोपी ने शदी करने से इन्कार कर दिया। युवती को ऑटो बुक करवा कर जबरदस्ती खलीलाबाद बाईपास पर छोड़कर जाने लगा। युवती ने जब उससे पुन: शादी की बात की तो गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। रजिस्ट्री से एसपी को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने आरोपी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, शादी की बात कहने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर विवेचना करने का आदेश कोतवाली पुलिस को दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:38 IST
Sant Kabir Nagar News: इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म #GirlRapedOnInstagramOnThePretextOfMarriageOfFriendship #SubahSamachar