Mainpuri: ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौत, कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी, चालक गाड़ी लेकर फरार
दन्नाहार थाना क्षेत्र के औडेंय मंडल गांव निवासी अरिंद कुमार की पुत्री वर्तिका (13) शनिवार को शहर कोचिंग पढ़ने के लिए आई थी। देर शाम साइकिल से वापस घर लौट रही थी। वह जब कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड नवीन मंडी के सामने पहुंची, तभी मार्ग से गुजर रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास एकत्र हुए लोगों को हटाकर मार्ग का आवागमन सुचारु कराया। हादसे की खबर मिलते ही छात्रा के परिजन रोते बिलखते हुए मॉर्चरी पहुंच गए। हादसे में छात्रा की मौत के बाद माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 13:49 IST
Mainpuri: ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौत, कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी, चालक गाड़ी लेकर फरार #CityStates #Mainpuri #Agra #MainpuriPolice #SubahSamachar