Aligarh: नुमाइश परिसर में छात्रा से छेड़खानी, घेरकर फोटो खिंचवाने की कोशिश, 12 लोगों पर मुकदमा
अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र की एक युवती संग शोहदों ने नुमाइश परिसर में छेड़खानी कर दी। 14 फरवरी दोपहर कोचिंग जा रही छात्रा को घेरकर उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए जोर-जबरदस्ती की गई। मामले में चार नामजद समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। छात्रा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि दोपहर करीब दो बजे वह नुमाइश परिसर होकर कोचिंग जा रही थी। नुमाइश के पार्क के पास 10-12 युवक खड़े थे। उन्होंने छात्रा को घेर लिया। उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए खींचकर फोटो खिंचवाने की जिद करने लगे। जब छात्रा चिल्लाई तो भीड़ इधर-उधर से आने लगी। भीड़ को देखकर आरोपी भाग गए। मुकदमे में आपस में नाम लेकर एक दूसरे को पुकार रहे कुनाल, राहुल, रिंकू, शिवम समेत 12 आरोपी बनाए गए हैं। एसएचओ बन्नादेवी पंकज मिश्रा के अनुसार सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 21:13 IST
Aligarh: नुमाइश परिसर में छात्रा से छेड़खानी, घेरकर फोटो खिंचवाने की कोशिश, 12 लोगों पर मुकदमा #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #GirlStudentMolested #AligarhExhibitionComplex #AligarhNumaish #AligarhNews #BannaDeviThana #SubahSamachar