प्रयागराज : सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी को रेलवे ट्रैक पर फेंका, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार भोर में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे परिजनों को किशोरी ने आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गए। परिजन उसको तत्काल मेजा थाने ले गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।क्षेत्र की सत्रह वर्षीय किशोरी का आरोप है कि शुक्रवार भोर में वह शौच के लिए उठी तभी दो लोग उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेलवे ट्रैक के किनारे उठा ले गए। वहां पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी पिटाई कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। आरोपियों के जाने के बाद किशोरी ने किसी तरह घरवालों को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रयागराज : सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी को रेलवे ट्रैक पर फेंका, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस #CityStates #Prayagraj #GangRapeCase #GangRapeNewsPrayagraj #Meja #SubahSamachar