पैसों का विवाद मारपीट तक: पहले युवती ने किया हमला, फिर दूसरे ने जड़ा थप्पड़, देखती रही पुलिस; वीडियो वायरल

पैसे के विवाद में एक युवक ने युवती को पुलिस के सामने थप्पड़ मार दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सेक्टर-15 का बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के लोग पूर्व परिचित हैं और कारोबार के पैसे को लेकर विवाद है। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवती पुलिस के सामने वहां खड़े लोगों की शिकायत कर रही थी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले युवती एक युवक को थप्पड़ मारती है। इसके तुरंत बाद एक अन्य युवक युवती को थप्पड़ मारता है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष के लोग पूर्व परिचित हैं और इनका आयुर्वेदिक दवाओं का कारोबार है। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद थ। इसमें एक पक्ष कृष्णा पांडे और सौरभ शुक्ला का है और दूसरा पक्ष अभिषेक राय, मंयक और आयुषी शर्मा का है। इनमें से अधिकांश लोग शराब के नशे में थे। इनका आपस में शुगर बीपी की आयुर्वेदिक दवाईयों को लेकर में विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षो को समझाने लगी। इस दौरान युवती ने एक युवक को थप्पड़ मारा और दूसरे युवक ने युवती को मार दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 21:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पैसों का विवाद मारपीट तक: पहले युवती ने किया हमला, फिर दूसरे ने जड़ा थप्पड़, देखती रही पुलिस; वीडियो वायरल #CityStates #Noida #NoidaNews #MoneyDispute #NoidaVideo #ViralVideo #SubahSamachar