Barmer News: गर्लफ्रेंड ने रची साजिश, ज्वेलर को नींद की गोली खिलाकर 25 लाख की लूट; तीन आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के बाड़मेर में गर्लफ्रेंड ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक ज्वेलर को निशाना बनाया और उसे नींद की गोलियां खिलाकर करीब 25 लाख रुपये के सोने के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में 11 नवंबर को हुई इस वारदात में युवती ने नाश्ते में नींद की गोलियां मिलाकर ज्वेलर को बेहोश कर दिया। पीड़ित के बेहोश होते ही आरोपी आभूषण लेकर फरार हो गए। बाद में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 12 नवंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ज्वेलर की कथित गर्लफ्रेंड विजयलक्ष्मी उर्फ गौरी (25), उसका साथी लकी उर्फ लक्ष्मण सोनी (36) और धीरेंद्र (48) शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लूट की साजिश पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से रची गई थी। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस वारदात का मास्टरमाइंड लकी है, जो पीड़ित ज्वेलर का चचेरा भाई है। लकी के भाई की शादी 1 नवंबर को थी, जिसमें ज्वेलर ने विजयलक्ष्मी को होटल में ठहराया था। इसी दौरान ज्वेलर और विजयलक्ष्मी के बीच नजदीकियां बढ़ीं और तीनों ने मिलकर लूट की योजना बना ली। ये भी पढ़ें-Rajasthan IAS News: राजस्थान को मिले नए मुख्य सचिव, तीसरी बड़ी नियुक्ति दिल्ली से पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि लूट में किसी और की भूमिका तो नहीं है। एसपी मीना ने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी दोषियों को सजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 09:18 IST
Barmer News: गर्लफ्रेंड ने रची साजिश, ज्वेलर को नींद की गोली खिलाकर 25 लाख की लूट; तीन आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Barmer #Rajasthan #BarmerNews #RajsthanNews #SubahSamachar
