Punjab: ये कैसा प्यार? प्रेमिका ने आशिक को घर बुलाया... रात में ऐसा क्या हुआ कि महिला ने उसे दे दी दर्दनाक मौत

पंजाब के खडूर साहिब में प्रेमिका ने अपने आशिक मौत की नींद सुला दिया। महिला ने व्यक्ति को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। महिला ने यह सारा कांड प्रेमी को अपने घर बुलाकर किया है। आरोपी महिला शादीशुदा है और मृतक भी विवाहित था। लेकिन दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। मृतक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना खडूर साहिब के कस्बा खालड़ा की है। कस्बा खालड़ा निवासी हरमनदीप सिंह को उसकी विवाहित प्रेमिका सरबजीत कौर ने घर बुलाकर जहर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। भिखीविंड पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। थाना भिखीविंड के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि हरमनदीप सिंह अपने दोस्त गुरप्रीत सिंह के साथ श्री आनंदपुर साहिब होला-महल्ला देखने गया था। रात को 10 दस बजे हरमनदीप ने अपनी पत्नी को बताया कि वह दोस्त के घर रहेगा। इसके बाद वह प्रेमिका सरबजीत कौर के पास पहुंच गया। हरमनदीप सिंह जब प्रेमिका सरबजीत कौर के घर पहुंचा तो वहां किसी बात पर दोनों में लड़ाई हो गई। इसके बाद सरबजीत कौर ने हरमनदीप को किसी चीज में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि हरमनदीप सिंह की पत्नी राजविंदर कौर की शिकायत पर सरबजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: ये कैसा प्यार? प्रेमिका ने आशिक को घर बुलाया... रात में ऐसा क्या हुआ कि महिला ने उसे दे दी दर्दनाक मौत #Crime #Punjab #LoveAffair #KhadoorSahib #SubahSamachar