Rajeev Gupta Murder: मामा संग मिलकर युवती ने प्रेमी को मारा, जंगल में गाड़ दी लाश; इस बात से खफा थी प्रेमिका
पंचकूला में इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले राजीव गुप्ता की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर प्रेमिका ने अपने मामा और उसके दोस्त के साथ मिलकर पिंजौर में हत्या कर दी। पुलिस ने पिंजौर के सुखो माजरी बाईपास के पास जंगल से राजीव का शव बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है। एसीपी पंचकूला अरविंद को सूचना मिली कि दो लोगों ने कहीं हत्या की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:51 IST
Rajeev Gupta Murder: मामा संग मिलकर युवती ने प्रेमी को मारा, जंगल में गाड़ दी लाश; इस बात से खफा थी प्रेमिका #CityStates #Panchkula #PanchkulaMurder #RajeevMurderCase #SubahSamachar