UP: प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर, दोनों ने जहर खाया…मौत, परिजनों ने मोबाइल रखने पर लगाई थी पाबंदी, पढ़ें मामला
जालौन जिले में प्रेमी के घर पर प्रेमी और प्रेमिका जहर खा लिया। परिजनों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्रेमिका को मृत घोषित कर दिया। बाद में प्रेमी की भी मौत हो गई। डेढ़ वर्ष पहले ही प्रेमिका की शादी हुई थी। वह पांच दिन पहले ही मायके आई थी। डकोर कोतवाली क्षेत्र के ऐर गांव निवासी राहुल राजपूत (23) का अपनी पड़ोसी मोहिनी दुबे (22) से करीब तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग था। डेढ़ वर्ष पहले मोहिनी की शादी परिजनों ने उरई के पटेल नगर निवासी अवनीश से कर दी थी। पांच दिन पहले ही मोहिनी गांव आई थी। शुक्रवार रात तीन बजे अपने घर की दीवार फांदकर राहुल के पास पहुंची। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर मोहिनी ने शोर मचाकर राहुल के परिजनों को जहर खाने की जानकारी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 30, 2025, 06:43 IST
UP: प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर, दोनों ने जहर खाया…मौत, परिजनों ने मोबाइल रखने पर लगाई थी पाबंदी, पढ़ें मामला #CityStates #Kanpur #Jalaun #UttarPradesh #JalaunNews #JalaunCrimeNews #SubahSamachar