Faridabad News: छात्राएं उठा रहीं फ्री बस सेवा का लाभ
सरकार की ओर से छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए शुरू की गई थी संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। सरकार की ओर से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शुरू की गई रोडवेज बस सेवा का लाभ छात्राएं उठा रही हैं। सरकार ने छात्राओं की सुरक्षा व उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए बस सेवा की शुरूआत की है। जिले में स्थित कई कॉलेजों के लिए बस का संचालन किया जा रहा है। डिपो से एनआईटी पांच नंबर स्थित केएल मेहता महिला कॉलेज के लिए सुबह व शाम को दो- दो बसों का संचालन किया जाता है। वहीं, सेक्टर-2 से सुषमा स्वराज महिला कॉलेज, गांव मोहना स्थित आईटीआई, गांव दुधोला स्थित कौशल विश्वविद्यालय, सेक्टर-7 व 10 स्थित वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के लिए रोडवेज बस का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा फिरोजपुर कला और जकोपुर गांव के लिए भी बस का संचालन किया जाता हैं। इन दोनों जगह पर निजी कॉलेज बने हुए हैं। ड्यूटी इंचार्ज नरेंद्र राणा का कहना है कि अगर उनके पास किसी कॉलेज की ओर से बस शुरू करने के लिए आवेदन आते हैं तो वह उच्च अधिकारों से बात कर उस रूट का सर्वे करवाकर बस को शुरू करा देते हैं ताकि छात्राओं को पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 17:00 IST
Faridabad News: छात्राएं उठा रहीं फ्री बस सेवा का लाभ #GirlsAreTakingAdvantageOfTheFreeBusService. #SubahSamachar
