Bareilly News: शूटिंग के नाम पर नैनीताल की नाबालिग मॉडल से छेड़छाड़
बरेली। लघु फिल्म बनाने के नाम पर नैनीताल निवासी नाबालिग मॉडल से छेड़छाड़ की गई। फरीदपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामला बाल कल्याण समिति के पास पहुंच गया है। समिति ने छात्रा को कानूनी सहायता दी है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।नैनीताल के काठगोदाम निवासी छात्रा ने बताया कि उसकी उम्र 17 साल है और वह 11वीं की छात्रा है। वह मॉडलिंग भी कर लेती है। इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक भी है। उसकी रील के जरिये फतेहगंज पश्चिमी निवासी इमरान नाम के व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। खुद को प्रोड्यूसर बताते हुए छात्रा को लघु फिल्म की शूटिंग के बहाने फरीदपुर बुलाया। फिल्म की शूटिंग के बहाने प्रेम संबंधों का सीन बताकर छात्रा की अश्लील फिल्म बनाई। छात्रा के मुताबिक शूटिंग करके जब वह मेकअप रूम में कपड़े चेंज करने पहुंची तो इमरान वहां भी आ गया और उससे गलत हरकत करने लगा। छात्रा की मां ने इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद इमरान शूटिंग के लिए बनाया गया सेट समेटकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामला अब बाल कल्याण समिति के पास आ गया है। इस पर समिति जल्द सुनवाई शुरू करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 02:29 IST
Bareilly News: शूटिंग के नाम पर नैनीताल की नाबालिग मॉडल से छेड़छाड़ # #GirlsSafetyIssue #Shooting #SubahSamachar