Kushinagar News: निर्भीक होकर 1090 पर काल करें छात्राएं

गुरवलिया बाजार। हेल्प लाइन 1090 पर दी गई सभी सूचनाएं पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती हैं। ऐसे में छात्राएं निर्भीक होकर इस नंबर पर काल कर अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद ले सकती हैं।वागीश्वरी रामबासी पीजी काॅलेज गुरवलिया सभागार में सोमवार को महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला हुई। तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि सरकार और पुलिस सभी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर संकल्पित है। महिलाओं के साथ होने वाला किसी भी प्रकार का अमर्यादित व्यवहार सभ्य समाज के लिये अभिशाप व अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आवागमन के साथ ही कहीं भी मारपीट, छेड़छाड़ आदि की घटनाओं पर 1090 या 181 पर काल करें। इसके कुछ समय में पुलिस आपके पास पहुंचकर मदद करेगी। उन्होंने प्रबंधक डॉ. शक्ति प्रकाश पाठक को कॉलेज में शिकायत पेटिका रखने का सुझाव देते हुए थाने का सीयूजी नम्बर सभी छात्राओं को दिया। कार्यशाला को महिला कांस्टेबल ज्योति झा, अनामिका सिंह, प्रियंका सिंह, ममता कुमारी, उपासना गुप्ता आदि ने संबोधित किया। कार्यशाला का संचालन डाॅ. प्रमोद तिवारी ने किया। इस दौरान योगेश कुमार यादव, सुनील राजभर, राहुल प्रसाद, संजय यादव, डॉ. नीलम त्रिपाठी, मनीषा शर्मा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: निर्भीक होकर 1090 पर काल करें छात्राएं #KushinagarNews #SubahSamachar