पंजाब में बदला ट्रेंड: सिलाई-कढ़ाई के पारंपरिक कोर्स छोड़ा, अब डीजल मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियन बन रहीं बेटियां

पंजाब की बेटियां अब सिर्फ सिलाई तकनीक व ड्रेस मेकिंग जैसे कोर्स तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे लड़कों की तरह अब इंजीनियरिंग ट्रेड के कोर्सों में दिलचस्पी दिखा रही हैं और बड़ी कंपनियों में डीजल मैकेनिक व इलेक्ट्रिशियन बन रही हैं। मल्टी नेशनल कंपनियां भी इन ट्रेड में नौकरी के लिए लड़कियों को प्राथमिकता दे रही हैं। यही कारण है कि तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग 137 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में वर्ष 2025-26 शैक्षणिक सत्र से एक हजार सीटों के साथ डीजल मैकेनिक व इलेक्ट्रिशियन से संबंधित नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। पंजाब सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 09:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में बदला ट्रेंड: सिलाई-कढ़ाई के पारंपरिक कोर्स छोड़ा, अब डीजल मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियन बन रहीं बेटियां #CityStates #Chandigarh-punjab #SewingTechnology #DressMaking #EngineeringTradeCourse #DieselMechanics #SubahSamachar