Chamba News: लड़कियां भनौता, लड़के ककीरा में दिखाएंगे दमखम

चंबा। जिला स्तरीय बालिका वर्ग की एथलेटिक और खेल प्रतियोगिता 7 से 9 अक्तूबर तक राजकीय माध्यमिक पाठशाला भनौता में आयोजित की जाएगी, जबकि लड़कों के खेल 11 से 13 अक्तूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में होंगे।प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक बलवीर सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु एकदिवसीय चयन परीक्षण (वन डे सेलेक्शन ट्रायल) भी आयोजित किया जाएगा।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भटियात जोन, भरमौर, सेंटर जोन-1, सेंटर जोन-2, चुराह, सलूणी और बनीखेत जोन की बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 4 अक्तूबर और बालक वर्ग की प्रतियोगिता 5 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। ये टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरनोटा, खणी, सरोल, कियानी, तीसा, सुरंगानी और और बनीखेत में होंगे। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय सांस्कृतिक, शतरंज और योग प्रतियोगिता भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी। इनमें बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 16 से 17 अक्तूबर तक और बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं 17 से 18 अक्तूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनेड़ में होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: लड़कियां भनौता, लड़के ककीरा में दिखाएंगे दमखम #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar