Meerut News: विज्ञान मेले में छात्राओं ने जीते पदक
- फोटो भीगंगानगर। सुरेश देवी हेमचंद त्यागी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगानगर की दो छात्राओं ने विज्ञान मेले में पदक प्राप्त किए हैं। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान मेले का आयोजन कृष्ण बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंगूपुरा मुरादाबाद में हुआ। इसमें 266 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में भूमिका दीक्षित ने पत्र वाचन तरुण वर्ग में प्रथम स्थान और आराध्या ने प्रयोग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। भूमिका का चयन 3 से 16 नवंबर के बीच बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर में होने वाले विज्ञान मेले में प्रतिभाग करने के लिए हुआ। स्कूल अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी, प्रबंधक डाॅ. शालिनी त्यागी व प्रधानाचार्य योगेश कुमार छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:18 IST
Meerut News: विज्ञान मेले में छात्राओं ने जीते पदक #GirlsWinMedalsInTheScienceFair #SubahSamachar
