GIS 2023 : लखनऊ में 9 से 13 फरवरी तक सभी बड़े होटल में बुकिंग पर रोक, इंवेस्टर्स समिट के मद्देनजर दिया निर्देश
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों के बीच डीएम सूर्यपाल गंगवार नेनौ फरवरी से 13 फरवरी के बीच शहर के होटलों में कमरे बुक करने पर रोक लगादी है। डीएम का कहना है कि शहर में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों कीसहूलियत के लिए होटल संचालक इसमें भागीदार बनें। यथासंभव होटलों को अपग्रेडकर कमरों की संख्या भी बढ़ाने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री प्रथमेश, विशेष सचिव पर्यटन अश्विनीपांडेय की मौजूदगी में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने होटल संचालकों संग बैठक भीकलैक्ट्रेट में की। डीएम का कहना है कि 10 फरवरी से 13 फरवरी तक इंवेस्टर्ससमिट का आयोजन होना है। इसके लिए नौ से 13 फरवरी तक होटलों में कमरों कीजरूरत होगी। मेहमानों के आयोजन से पहले ही आने की संभावना को देखते हुएजरूरी है कि नौ फरवरी से ही कमरे उपलब्ध रहें। होटलों की बुकिंग और उनकेकिराए को लेकर जल्दी ही गाइडलाइंस भी जारी कर दी जाएंगीं। सभी होटल संचालकभी प्रदेश की गरिमा बढ़ाने के उद्देश्य से पूरा सहयोग करें। अतिथि देवो भव:की भावना के साथ आने वाले मेहमानों का सत्कार करें। प्रशासन ने निर्देशदिया है कि सभी चार और पांच सितारा होटल विदेशी और महत्वपूर्ण मेहमानों केलिए आरक्षित रहेंगे। शादी आयोजन कराएगा दिक्कत इंवेस्टर्स समिट के समय ही 9, 10,11, 13 को काफी शादियां शहर में होनी हैं।ऐसे में दिक्कतें आम लोगों को हो सकती हैं। हालांकि, होटल एवं रेस्त्रांएसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्याम कृष्णनानी का कहना है कि इंवेस्टर्स समिटके आयोजन में पूरा सहयोग रहेगा। एक यह आकलन किया जा रहा है कि कितने रूमअभी बुक नहीं हैं इसके बाद प्रशासन को सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। हमारापूरा सहयोग आयोजन के लिए है। जी20 के मेहमानों को खिलाया जाएगा अवधी खाना,मुख्य सचिव ने होटल सेंट्रम में शुरू कराया विशेष रूप से तैयार रेस्त्रां जी20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को अवधी खाना खिलाया जाएगा।इसकेलिए शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने आयोजन स्थल होटलसेंट्रम में विशेष रूप से तैयार रेस्त्रां को उद्घाटन किया। अधिकारियों का कहना है कि जी20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को खास अनुभवमिले। इसके लिए एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक विशेष रूप से सजावट औरलैंडस्केपिंग कराई जा रही है। वहीं आयोजन स्थल पर भी उनको लखनऊ के खासपकवान और संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। इसकेलिए ही इस रेस्त्रां की शुरूआत की गई है। जी20 आयोजन के लिए कुछ दिन पहले ही होटल को अपग्रेड करपांच सितारा का दर्जा भी लिया गया है। रेस्त्रां के उद्घाटन के समय शासन केअधिकारियों में अरविंद कुमार, भुवनेश कुमार, अभिषेक प्रकाश, अनिल सागर,आलोक कुमार, अमित कुमार, प्रथमेश कुमार के साथ होटल संचालक सर्वेश गोयलमौजूद रहे। इंवेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों के लिए भी यहां विशेषरूप से खाना परोसा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:48 IST
GIS 2023 : लखनऊ में 9 से 13 फरवरी तक सभी बड़े होटल में बुकिंग पर रोक, इंवेस्टर्स समिट के मद्देनजर दिया निर्देश #CityStates #Lucknow #LucknowNews #UpNews #GlobalInvestorsSummit2023 #SubahSamachar