Tulsi Gabbard: 'गीता उपदेश से मिलती है शक्ति और शांति', अमेरिकी खुफिया निदेशक ने आध्यात्मिक साधना पर दिया जोर
अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने कहा कि भगवद् गीता में श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दी गईं शिक्षाएं उन्हें पूरे दिन शक्ति, शांति और आराम देती हैं। भारत दौरे पर आईं तुलसी ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति और अपनी आध्यात्मिक साधना के बारे में बात की। तुलसी गबार्ड ने कहा कि मैं अपने अच्छे और बुरे समय में श्रीमद् भगवद गीता में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं का अनुसरण करती हूं। भगवान के साथ मेरा व्यक्तिगत संबंध मेरे जीवन का केंद्र है। मैं हर दिन ईश्वर को प्रसन्न करने वाला जीवन जीने की पूरी कोशिश करती हूं। ऐसा करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि मैं ईश्वर की संतानों की सेवा करने की पूरी कोशिश करूं। ये भी पढ़ें:Tulsi Gabbard:भारत ने अमेरिका के सामने उठाया खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का मुद्दा, कड़ी कार्रवाई की मांग उन्होंने कहा कि मेरे जीवन के अलग-अलग समय में चाहे वह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में युद्ध क्षेत्रों में सेवा करना हो या फिर आज हमारे सामने आने वाली चुनौतियां हो, मैं भगवद् गीता में अर्जुन को दिए गए कृष्ण के उपदेशों का ही सहारा लेती हूं। वे मेरे सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में मेरे काम आते हैं। मैं कृष्ण से अर्जुन को दिए गए उपदेशों को लगातार सीखती रहती हूं। यह मुझे शक्ति, शांति और सुकून देता है। तुलसी गबार्ड ने कहा कि मुझे भारत से बहुत प्यार है। जब मैं यहां होती हूं तो मुझे हमेशा घर जैसा महसूस होता है। लोग बहुत स्वागत करने वाले और दयालु हैं। यहां खाना हमेशा स्वादिष्ट होता है। दाल मखनी और ताजा पनीर के साथ कुछ भी स्वादिष्ट होता है। ये भी पढ़ें:India-US Ties:'अमेरिकी जमीन पर भारत विरोधी गतिविधियां नहीं'; DNI तुलसी गबार्ड-अजीत डोभाल की मुलाकात में सहमति अमेरिकी टैरिफ पर तुलसी गबार्ड ने कहा कि मैंने भारत सरकार के अधिकारियों से जो सुना है, वह यह है कि हमारे आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की अधिक संभावना को देखने का अवसर है। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वे इसे सकारात्मक दृष्टिकोण से देख रहे हैं, न कि केवल नकारात्मक दृष्टिकोण से। संंबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 16:02 IST
Tulsi Gabbard: 'गीता उपदेश से मिलती है शक्ति और शांति', अमेरिकी खुफिया निदेशक ने आध्यात्मिक साधना पर दिया जोर #IndiaNews #International #National #TulsiGabbard #UsIntelligenceChief #LordKrishna #GitaTeachings #NationalNews #SubahSamachar