Azamgarh News: यूपी दिवस पर स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजना की दी जानकारी

आजमगढ़। जिले में 24 से 26 जनवरी तक यूपी दिवस का भव्य आयोजन किया जाए। समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी स्टाल लगाकर अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं। ये निर्देश जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जनपद के अच्छे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाए। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले को सम्मानित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधान, सचिव, आशा, आंगनबाड़ी, लेखपाल एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाए। कहा कि यूपी बोर्ड एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अच्छी रैंक लाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करें। उन्होंने कहा कि जनपद के इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाए। सभी संबंधित अधिकारी माइक्रो प्लान बनाकर इसकी रूपरेखा तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम निवेश एवं रोजगार है। निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किए जाए। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियां आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें। खादी एवं ग्रामोद्योग एमएसएमई, नगरीय विकास विभाग व ग्राम्य विकास विभाग आदि विभिन्न विभाग, उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियां भी लगवाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने खाद्य पदार्थों को भी प्रदर्शित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. इंद्र नारायण तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीडी एग्रीकल्चर व उद्योग विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: यूपी दिवस पर स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजना की दी जानकारी #GiveInformationAboutPublicWelfareSchemesBySettingUpAStall:DM #SubahSamachar