Solan News: एचआरटीसी के पेंशनरों ने माह की पहली तारिख को दें पेंशन
नालागढ़ (सोलन)। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक शुक्रवार को नालागढ़ में एटआरटीसी के वर्कशाप परिसर में हुई। मंच के प्रधान भीम सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हर माह के पहले सप्ताह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देने की मांग रखी गई। कहा कि अभी तक पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं मिलती।बैठक में प्रस्ताव पारित कर एक जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को देय वेतनमान का लाभ शीघ्र जारी किया जाए। पेंशनरों को वित्तीय लाभ की अदायगी शीघ्र एक मुश्त करने की मांग की गई। कर्मचारियों और पेंशनरों का लंबित वित्तीय लाभ शीघ्र जारी किया जाए। पेंशनरों के लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी शीघ्र करने की मांग रखी गई, जिससे बुजुर्ग अपना समय पर चिकित्सा उपचार करवा सकें।इससे पूर्व प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और सीपीएस राम कुमार चौधरी को बधाई दी। साथ ही निरीक्षक बगाराम और चालक तरसेम के निधन पर शोक जताया और दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर बाबूराम, जय किशन राणा, रघुबीर सिंह, प्रीतम चंद, राम सिंह, ओंकार सिंह, सुरेंद्र सिंह, जरनैल सिंह, सरवन सिंह नंदलाल, ज्ञानचंद, तिलक राज, हरपाल सिंह, कमल कुमार, केवल कृष्ण, कमल सिंह उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
Solan News: एचआरटीसी के पेंशनरों ने माह की पहली तारिख को दें पेंशन #NalagarhNewsSolanNews #SubahSamachar