फूलों से लाखों की कमाई: इस फूल के एक बंडल की कीमत 40 हजार रुपये, डिमांड इतनी...किसानों की चमक रही किस्मत

खेतों में ग्लेडियोलस के लाल, बैंगनी, सफेद एवं पीले रंग के फूलों के साथ किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसान फूलों को दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, नोएडा तक की मंडियों में भेज रहे हैं। साल दर साल फूलों की मांग बढ़ने के साथ खेती का दायरा भी बढ़ रहा है। बाह के 60 से ज्यादा गांवों के किसान परंपरागत खेती छोड़ कर फूलों की खेती करने लगे हैं। इससे उनकी आमदनी में वृद्धि हुई है। बिजौली के किसान सोबरन सिंह और बरपुरा के किसान रामप्रकाश कुशवाह ने बताया कि दो बीघा खेत में ग्लेडियोलस के फूलों की खेती से शुरुआत की थी। अब 8 से 10 बीघा जमीन पर फूलों की खेती कर रहे हैं। ग्लेडियोलस के फूल 10 से 14 दिन तक खिले रहते हैं। इसलिए मुंबई की मंडी तक आसानी से खप जाते हैं। शानदार रंग, आकर्षक आकार, उत्कृष्ट एवं गुणवत्ता की वजह से इन फूलों का प्रयोग ज्यादातर सजावट में किया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 06:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फूलों से लाखों की कमाई: इस फूल के एक बंडल की कीमत 40 हजार रुपये, डिमांड इतनी...किसानों की चमक रही किस्मत #CityStates #Agra #UttarPradesh #GladiolusFlowers #HighProfitFarming #FlowerMarketPrice #FarmerIncome #ParcelRate #AgricultureSuccess #BahRegion #ग्लेडियोलस #फूलोंकीखेती #किसानमालामाल #SubahSamachar