GIS 2025: जीआईएस में लग्जरी कारों का दीदार करने आ रहे लोग, तीन सेकंड में बन जाती हैं 'रॉकेट', देखें तस्वीरें
GIS AUTO EXPO Bhopal:भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में ऑटो एक्सपो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सुपर कारों और महंगी बाइक्स देखने के लिए लोग प्रदर्शनी तक खिंचे चले जा रहे हैं। यहां मौजूद लम्बोर्गिनी और फेरारी जैसी सुपर कारें अधिकांश भोपालवासियों ने पहली बार देखी हैं। एक्सपो में सुपर कारों और बाइक्स का शानदार प्रदर्शन किया गया है। डेलिगेट्स इन कारों और बाइक्स को देखने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं। इन कारों की गति और विशेषताएं लोगों को खूब लुभा रही हैं। इसके अलावा एक्सपो में मौजूद लाखों रुपये की बाइक्स भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। यहां फोर्ड मस्टैंग जीटी, पोर्श 987 बॉक्सटर एस, बीएमडब्ल्यू एम340 जैसी दमदार कारों की पेशकश की गई है। लम्बोर्गिनी और फेरारी जैसी कंपनियों की ये सुपर कारें पल भर में 'फाइटर जेट' बन जाती हैं। इन कारों की गति और डिजाइन देखकर लोग दंग रह गए हैं। बहुत से लोग इन कारों के साथ सेल्फी और तस्वीरें भी ले रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 20:11 IST
GIS 2025: जीआईएस में लग्जरी कारों का दीदार करने आ रहे लोग, तीन सेकंड में बन जाती हैं 'रॉकेट', देखें तस्वीरें #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #GisAutoExpo #GisAutoExpoBhopal #BhopalNews #GlobalInvestorsSummit2025Bhopal #GlobalInvestorsSummit2025 #GlobalInvestorsSummit2025News #LuxuryCar #SubahSamachar