Global Investors Summit 2025: अदाणी ग्रुप ने की बड़े निवेश की घोषणा, जीआईएस में पहले दिन एमपी को क्या मिला?

Global Investors Summit 2025: मप्र की राजधानी भोपाल में पहली बार आयोजित हो रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होने जा रही है। सोमवार को समिट के पहले ही दिन कई उद्योगपतियों ने करोड़ों रुपये के निवेश को लेकर सकारात्मकता दिखाई है। इससे प्रदेश में लाखों नौकरी के अवसर सृजित होने की संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आए उद्योगपति गौतम अडाणी, स्विट्जरलैंड के वाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत मार्टिन यू. माइयर, गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन नादिर गोदरेज, आईटीसी के चेयरमैन एवं एमडी संजीव पुरी, अवाडा ग्रुप के विनीत मित्तल समेत कई उद्योगपति और निवेशकों से वन टूवन चर्चा की। अदाणीग्रुप: 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश, 1 लाख 20 हजार को मिलेगा रोजगार का अवसर उद्योगपति गौतम अदाणीने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ वन-टू-वन चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीआईएस समिट में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' जैसी पहल ने देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। अदाणीने घोषणा की- उनका समूह 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ इस विकास यात्रा में आपके (सीएम मोहन यादव) साथ है। उन्होंने कहा कि उनका ग्रुप मध्यप्रदेश में सीमेंट, सीवेज, खनन, स्मार्ट-मीटर और थर्मल-एनर्जी के क्षेत्रों में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश कर रहा है। इससे 2030 तक राज्य में 1 लाख 20 हजार रोजगार सृजन होंगे। अदाणीने बताया कि उनका समूह एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट-सिटी विकसित करने की योजना पर भी काम कर रही है। इसमें 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त निवेश शामिल होगा। आशा है कि ये सभी निवेश मध्यप्रदेश की विकास यात्रा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Global Investors Summit 2025: अदाणी ग्रुप ने की बड़े निवेश की घोषणा, जीआईएस में पहले दिन एमपी को क्या मिला? #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #GisNewsToday #GisSummitBhopal #MadhyaPradeshNews #SubahSamachar