GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से एमपी को मिली 'ऊर्जा', रिन्यूएबल एनर्जी में 3.71 लाख करोड़ के एमओयू साइन
Global Investors Summit 2025: भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले दिन ऊर्जा क्षेत्र में सात एमओयू साइन किए गए। एनटीपीसी-एनजीईएल और एमपीपीजीसीएल के साथ दो गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी के लिए 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया। वहीं, एनटीपीसी न्यूक्लियर के साथ 2 ग्रीनफील्ड पावर प्लांट के लिए 80 हजार करोड़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ बायोफ्यूल बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए 60 हजार करोड़ रुपये के एमओयू हुए। अवाडा ग्रुप मध्यप्रदेश में सोलर, विंड, हाइब्रिड, पंप हाइड्रो स्टोरेज और बैटरी स्टोरेज के क्षेत्र में निवेश करेगी, जिसके लिए 50 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइल किए गए। पावर फाइनेंस कार्पोरेशन ने 26 हजार 800 करोड़ का एमओयू किया। इसके अलावा रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कार्पोरेशन ने ऊर्जा क्षेत्र में 21 हजार करोड़ का एमओयू किया। इसी प्रकार ओपीजी पावर जनरेशन प्रालि रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 13 हजार 400 करोड़ का एमओयू साइन किया गया। ऊर्जा क्षेत्र में हस्ताक्षरित प्रमुख समझौते (MoUs) NTPC-NGEL और MPPGCL – मध्य प्रदेश में 2 GW नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लिए समझौता, 1,20,000 करोड़ के निवेश के साथ। NTPC न्यूक्लियर – मध्य प्रदेश में दो ग्रीनफील्ड पावर प्लांट स्थलों के लिए समझौता, 80,000 करोड़ के निवेश के साथ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड – बायोफ्यूल-आधारित परियोजनाओं के लिए समझौता, 60,000 करोड़ के निवेश के साथ। AVAADA – सौर, पवन, हाइब्रिड, और पंप हाइड्रो परियोजनाओं के लिए समझौता, 50,000 करोड़ के निवेश के साथ। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन – पूंजीगत कार्यों के लिए 26,800 करोड़ के ऋण समझौते। व्यापार और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में हस्ताक्षरित प्रमुख समझौते (MoUs) उल्यानोवस्क, रूसी संघ सरकार- अंतर्राष्ट्रीय और विदेशी आर्थिक संबंधों को विकसित करने के लिए समझौता। सिंगापुर इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स (SICCI), सीमा पार व्यापार सेवाओं और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता। इंडो-पोलिश चेम्बर ऑफ कॉमर्स (IPCCI), इंडो-जर्मन चेम्बर ऑफ कॉमर्स (IGCC), भारतीय चेम्बर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (ICCK), और इंडिया-डिजिबौती चेम्बर ऑफ कॉमर्स (IDCC) – गैर-गोपनीय व्यापार जानकारी और व्यापार सुविधा के लिए समझौते। जर्मनी-इंडिया इनोवेशन सेंटर (GIIC) – नवाचार और प्रौद्योगिकी में द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौता। इंडो-यूरोपीय चेम्बर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज – अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए SMEs को समर्थन देने के लिए सहयोग। इंडिया कनेक्ट लर्निंग एंड डिवेलपमेंट फाउंडेशन, हांगकांग – व्यापार मेलों और प्रदर्शनियों के माध्यम से देशों के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों को समर्थन देने के लिए सहयोग।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 19:39 IST
GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से एमपी को मिली 'ऊर्जा', रिन्यूएबल एनर्जी में 3.71 लाख करोड़ के एमओयू साइन #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #MadhyaPradeshNews #BhopalNews #MpGovt #CmMohanYadav #SubahSamachar