Noida News: ग्लोरी क्रिकेट क्लब की दो विकेट से रोमांचक जीत
नोएडा (संवाद)। सेक्टर-73 स्थित ग्लोरी क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में ग्लोरी क्रिकेट क्लब ने पंजियार्स क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से हराकर जीत दर्ज की। ग्लोरी के कोच सूर्यांश यादव और पंजियार्स क्रिकेट अकादमी के कोच पंकज की मौजूदगी में मैच काफी प्रतिस्पर्धात्मक और उत्साहपूर्ण रहा।पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजियार्स क्रिकेट अकादमी की टीम 34.1 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लोरी क्रिकेट क्लब की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मध्य क्रम में अर्णा गोस्वामी (46 रन) और सत्य ब्रत साहू (47 रन) ने जिम्मेदारी भरी पारियां खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। अंत में ग्लोरी क्रिकेट क्लब ने 36.1 ओवर में 195/8 रन बनाते हुए मैच 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। ग्लोरी के देव यादव ने छह ओवर में 32 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:49 IST
Noida News: ग्लोरी क्रिकेट क्लब की दो विकेट से रोमांचक जीत #GloryCricketClub'sThrillingTwo-wicketWin #SubahSamachar
