Hamirpur (Himachal) News: जीएमसी की व्हीलचेयर भी डॉक्टर के इंतजार में
हमीरपुर। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) हमीरपुर में मरीजों की सेवा में लगी व्हीलचेयरें खुद बीमार हो गई हैं। फुटरेस्ट टूटे हुए हैं। कुछ के पहिए जाम हैं और कुछ रस्सियों के सहारे किसी तरह खिंचती-घिसटती चल रही हैं। जिन व्हीलचेयरों को मरीजों को राहत पहुंचानी थी, वे अब खुद व्यवस्था की लापरवाही का शिकार हो चुकी हैं।मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड से लेकर ओपीडी तक मरीजों को वार्ड से दूसरे वार्ड ले जाना मुश्किल हो रहा है। परिजन जैसे-तैसे व्हीलचेयर को पकड़े रहते हैं और मरीजों को हिचकोलों के साथ इधर-उधर ले जाते हैं। कहीं रस्सी बांध कर काम चलाया जा रहा है तो कहीं दो मरीज एक ही व्हीलचेयर से निपटा दिए जाते हैं।मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन से बार-बार शिकायत की, लेकिन न तो नई व्हीलचेयरें आईं और न ही टूटी हुई व्हीलचेयरों की मरम्मत की गईं। अस्पताल के गेट के बाहर अक्सर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की कमी से परिजन एक-दूसरे से उलझते भी देखे जा सकते हैं। तीमारदारों का कहना है कि यदि मरीज को आपातकालीन स्थिति में अंदर ले जाना हो, तो सबसे पहले व्हीलचेयर खोजनी पड़ती है, फिर उसे खींचने का जुगाड़ करना पड़ता है। कई बार मरीजों को गोद में उठाकर ले जाना पड़ता है।प्राचार्य ने कहा – जल्द होगी व्यवस्था दुरुस्तराधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि कॉलेज प्रशासन मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्हीलचेयरों और स्ट्रेचरों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और जो भी कमी है उसे जल्द दूर किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 19:01 IST
Hamirpur (Himachal) News: जीएमसी की व्हीलचेयर भी डॉक्टर के इंतजार में #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #SubahSamachar