Gurugram News: 17.72 किलोमीटर ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज विकसित करेगा जीएमडीए

संवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। शहर के हरित बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने शहर के कई सेक्टर डिवाइडिंग रोड पर पौधारोपण और बागवानी कार्यों के पूर्ण रखरखाव की योजना बनाई है। प्राधिकरण ने इस कार्य के लिए 1.39 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निविदा जारी की है।इस कार्य के दायरे में 17.72 किलोमीटर की कुल लंबाई में ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज का विकास शामिल है। इस पहल में सेक्टर-31/40 (2100 मीटर), सेक्टर-49/50 (2160 मीटर), सेक्टर-45/52 (2120 मीटर), सेक्टर-46/51 (2130 मीटर), सेक्टर-47/50 (मेफील्ड गार्डन से आरपीएस स्कूल रेड लाइट), सेक्टर-47/49 (सोहना रोड से आरपीएस स्कूल रेड लाइट – 2600 मीटर), मेफील्ड गार्डन से विलेज तिगरा रोड – 2690 मीटर, सेक्टर 51/52/57 के वाई-पॉइंट से सेक्टर 50 रोड के टी-पॉइंट तक – 2120 मीटर के लिए सड़कें चिन्हित की गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: 17.72 किलोमीटर ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज विकसित करेगा जीएमडीए #GMDAWillDevelop17.72KmGreenBeltAndCentralVerge #SubahSamachar