Goa Board Result 2025: गोवा बोर्ड 12वीं परीक्षा के परिणाम की तारीख घोषित, जानें चेक करने का आसान तरीका
Goa Board Result 2025: गोवा बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 2025 के HSSC 12वीं का परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। गोवा बोर्ड के छात्र 27 मार्च 2025 को शाम 5 बजे अपनी 12वीं की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (gbshse.gov.in) से चेक कर सकेंगे। यह परीक्षा 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। Goa Board Result 2025: कल शाम 5 बजे घोषित होने रिजल्ट गोवा बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस में बताया कि 12वीं के परिणाम 27 मार्च को घोषित होंगे। छात्र और छात्राएं अपनी मार्कशीट को गोवा बोर्ड की वेबसाइट (gbshse.gov.in) से चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही टॉप स्कोरर्स की सूची भी रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी।पिछले वर्ष फरवरी 2024 में 17511 अभ्यर्थी (नियमित श्रेणी) उपस्थित हुए, जिनमें से 14884 उत्तीर्ण हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 85.00% रहा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्कूल 29 मार्च से service1.gbshse.in पर स्कूल लॉगिन पोर्टल से समेकित गोवा HSSC 2025 परिणाम (Consolidated Marksheet) डाउनलोड कर सकेंगे। गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 राज्य के 20 परीक्षा केंद्रों पर 10 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की गई थी। गोवा एचएसएससी परीक्षा 2025 के लिए नियमित श्रेणी से कुल 17,686 छात्र उपस्थित हुए। इसमें कला स्ट्रीम से 4,068, वाणिज्य से 5,085, विज्ञान से 6,086 और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से 2,447 छात्र शामिल हैं। और भी पढ़ें:-12वीं के बाद अब 10वीं के नतीजों का इंतजार! पिछले पांच वर्षों में ये रहा पैटर्न यूपी बोर्ड 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कापरिणाम घोषित होने पर छात्रअमर उजाला की वेबसाइटके माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। 10वीं के छात्रयहां पंजीकरण करें 12वीं के छात्रयहां पंजीकरण करें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:25 IST
Goa Board Result 2025: गोवा बोर्ड 12वीं परीक्षा के परिणाम की तारीख घोषित, जानें चेक करने का आसान तरीका #Education #National #GoaBoardResult #GoaBoardHssc2025 #SubahSamachar