गोवा : धनशोधन से जुड़े कोकीन तस्करी का मामला, ड्रग्स स्मगलिंग में ईडी ने दो विदेशी समेत 7 को बनाया आरोपी

प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन से जुड़े कोकीन तस्करी के एक मामले में एक तंजानियाई और एक जिम्बाब्वे के नागरिक सहित सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। ईडी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि आरोपपत्र 18 अक्तूबर को संघीय जांच एजेंसी के पणजी क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से गोवा में एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष दायर किया गया। बयान के मुताबिक, इसमें तंजानियाई नागरिक वेदास्तो औडैक्स, जिम्बाब्वे के तारिरो ब्राइटमोर और पांच भारतीयों मासूम उइके, चिराग दुधात, रेशमा वाडेकर, मंगेश वाडेकर और निबू विंसेंट को आरोपी बनाया गया है। मामला मार्च 2025 में लाओस से भारत में 4.3 किलोग्राम कोकीन की कथित तस्करी के खिलाफ गोवा पुलिस अपराध शाखा की तरफ से दर्ज की गई प्राथमिकी से जुड़ा है। ईडी ने इस मामले में कई जगहों पर छापे मारने के बाद अगस्त में तारिरो ब्राइटमोर को जिम्बाब्वे से गिरफ्तार किया था। जिम्बाब्वे के नागरिक पर यात्रा की व्यवस्था करने और ड्रग कूरियर के तौर पर काम करने वाले भारतीय नागरिकों को वित्तपोषित करने का आरोप है। एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रेशमा वाडेकर के 45.15 लाख रुपये मूल्य के एक घर को अटैच किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 05:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गोवा : धनशोधन से जुड़े कोकीन तस्करी का मामला, ड्रग्स स्मगलिंग में ईडी ने दो विदेशी समेत 7 को बनाया आरोपी #IndiaNews #National #Ed #Goa #DrugSmuggling #SubahSamachar