Ola Electric: गोवा में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पंजीकरण निलंबित, बिक्री पर रोक, बढ़ती शिकायतों के बाद सख्ती
गोवा सरकार ने राज्य में Ola Electric Scooter (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर) की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी है। ट्रांसपोर्ट विभाग ने कंपनी के वाहनों की VAHAN (वाहन) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निलंबित कर दी है और कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि कंपनी का ट्रेड सर्टिफिकेट रद्द क्यों न किया जाए। यह कार्रवाई तब की गई जब कई खरीदारों ने शिकायत की कि उन्हें सर्विस सेंटर से कोई मदद नहीं मिल रही, स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध नहीं हैं, और सैकड़ों स्कूटर सर्विस सेंटर में बिना मरम्मत के खड़े हैं। यह भी पढ़ें -Commercial Vehicle Sales:अक्तूबर में कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की बढ़ी रफ्तार, ये हैं बेहतर प्रदर्शन की वजहें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 11:17 IST
Ola Electric: गोवा में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पंजीकरण निलंबित, बिक्री पर रोक, बढ़ती शिकायतों के बाद सख्ती #Automobiles #National #ElectricVehicles #OlaElectric #Goa #SubahSamachar
