भक्ति मार्ग और अच्छे कर्मों से ही ईश्वर की प्राप्ति : संतोष
टाहलीवाल (ऊना)। क्षेत्र के गांव बाथू के मोहल्ला ठेरीवाला स्थित ख्वाजा पीर मंदिर में रविवार को झंडा रस्म को पूरा किया गया। इस दौरान सत्संग और प्रवचन के बाद भंडारे का आयोजन भी हुआ। रविवार सुबह पूजा और झंडा रस्म के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संकीर्तन में भक्तों ने भजन-कीर्तन से वातावरण को आध्यात्मिक रंगों में रंग दिया। सद्गुरु संतोष ने प्रेरणादायक प्रवचन में कहा कि भक्ति मार्ग और अच्छे कर्मों से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है। उन्होंने समझाया कि सच्चे मन से की गई सेवा, सत्य के मार्ग पर चलना और दूसरों के कल्याण के लिए किए गए कार्य ही हमें परमात्मा के करीब ले जाते हैं। इस मौके पर मीरा आश्रम गांव बाथू से महात्मा अवतार गिरि और साध्वी मीरा भी मौजूद रहीं। आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:41 IST
भक्ति मार्ग और अच्छे कर्मों से ही ईश्वर की प्राप्ति : संतोष #GodCanBeAchievedOnlyThroughDevotionAndGoodDeeds:Santosh #SubahSamachar