Kullu News: देवता मनु ऋषि का फूल मालाओं से स्वागत, लिया आशीर्वाद

खाईण में मनाया मेला, परंपरा का किया निर्वहनसंवाद न्यूज एजेंसीन्यूली (कुल्लू)। सैंज घाटी की शैंशर कोठी के आराध्य देवता मुन ऋषि के दर्शन पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु खाईण गांव पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव के समक्ष शीश नवाया और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। बता दें कि देवता मुन ऋषि इन दिनों अपने हारियान क्षेत्र की परिक्रमा पर हैं। देवता गांव-गांव जाकर हारियानों को दर्शन दे रहे हैं। वे वीरवार को देवता खाईण गांव में रहे। ऐसे में देवता के सम्मान में मेला आयोजित किया गया। देवता के दर्शन को सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देवता के गूर संगत राम, भंडारी सुंदर सिंह, पालसरा आलम चंद ठाकुर, पुजारी हीरा लाल शर्मा, धामी पूर्णचंद, जोगराज, गंठीदार मोहन लाल ने कहा कि खाईण गांव में देवता के आगमन पर मेले का आगाज देव परंपराओं के अनुसार हुआ। गांव में देवता के पहुंचने पर फूल-मालाओं से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद वाद्य-यंत्रों की स्वरलहरियों के बीच पूजा-पाठ किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: देवता मनु ऋषि का फूल मालाओं से स्वागत, लिया आशीर्वाद #GodManuRishiWasWelcomedWithFlowerGarlandsAndHisBlessingsWereTaken #SubahSamachar