Mandi News: माता त्रिपुरा भैरवा मेले में पहुंची देवियां, उमड़ा जनसैलाब
महिला मंडलों की खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी हुआ आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीपंडोह (मंडी)। पंडोह में जारी सात दिवसीय माता त्रिपुरा भैरवा मेले के तीसरे दिन सोमवार को देवियों का आगमन हुआ। हालांकि मेला सात सितंबर से शुरू हो गया है, लेकिन इसमें तीसरे दिन तीन देवियों का आगमन होता है। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। तीन पीपल से लेकर मेला स्थल तक माता बूढ़ी भैरवा पंडोह, माता चत्रभुजा और माता बूढ़ी भैरवा सोझा वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ मेला स्थल पहुंचे।भव्य लघु जलेब में सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नाचते-झूमते-गाते मेला स्थल तक पहुंचे। देवियों के दर्शनों के लिए जनसैलाब उमड़ा। तीनों देवियों के मिलन का भव्य दृश्य देखकर हर कोई भावविभोर हो उठा। अब ये तीनों देवियां मेले के समापन तक यहीं पर विराजमान रहेंगी और भक्त एक ही स्थान पर इन सभी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। सोमवार को महिला मंडलों की खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इनका शुभारंभ तांदी पंचायत की प्रधान अमरावती ठाकुर ने किया। प्रधान अमरावती ठाकुर ने मेले के लिए आयोजक मेला कमेटी को 11 हजार रुपये दिए। प्रतियोगिताओं में रस्साकसी, नाटी और महिला मंडलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर सियोग पंचायत प्रधान मेला कमेटी अध्यक्ष वीना महंत, उप प्रधान फतेह राम, पंडोह पंचायत प्रधान गीता देवी, जागर पंचायत प्रधान भूषण कुमार व अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:06 IST
Mandi News: माता त्रिपुरा भैरवा मेले में पहुंची देवियां, उमड़ा जनसैलाब #GoddessesReachedMataTripuraBhairavaFair #CrowdGathered #SubahSamachar