Pilibhit News: मंजिल से सौ मीटर पहले ही जिंदगी की जंग हार गया गोकुल

मात्र सौ मीटर दूर ही बचा था राजमिस्त्री का घर,बाघ से बचने के लिए दौड़ भी नहीं आ सकी काम पीलीभीत। गोकुल को नहीं पता था कि वह जिस परिवार के लिए मेहनत करके लौट रहा है उससे आज मिल भी नहीं सकेगा। रोजाना की तरह पैदल ही घर का सफर तय करने के लिए निकला गोकुल मंजिल से सौ मीटर दूर था। अचानक मौत बनकर आए बाघ ने उस पर हमला कर दिया। जान बचाने को गोकुल ने गेहूं के खेत में दौड़ भी लगाई, लेकिन वह काम नहीं आ सकी। खेत में उसके शरीर के अंग अलग-अलग मिले। गोकुल मल्लिक टांडा बिजैसी गांव में पत्नी सुनीता के अलावा 13 वर्षीय पुत्री मानवी और 9 वर्षीय पुत्र मानव के साथ रहता था। गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर उत्तराखंड के बनगवा क्षेत्र में रविवार को उसने दिन भर काम किया। लौटते समय वह घर के पास तक पहुंच गया था। घर महज सौ मीटर दूर ही रह गया था। इसी दौरान खेतों में घात लगाए बैठे बाघ ने हमलाकर उसे मार डाला। हालांकि गन्ने के खेत के निकट स्थित गेहूं के खेत में मिले खून और गोकुल के पैरों के निशान देखकर ऐसा माना जा रहा है कि बाघ से बचने के लिए गोकुल ने खेत में दौड़ भी लगाई थी, लेकिन बाघ की गति के आगे वह काम नहीं आ सकी। बाघ ने शिकार कर गन्ने के खेत में ले जाकर रात भर शरीर को खाया। माता-पिता मजदूरी करने गए हैं कर्नाटक गोकुल का परिवार काफी गरीब है। उसके माता-पिता तीन माह से कर्नाटक में रहकर मजदूरी कर रहे हैं। राजमिस्त्री की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति और भी डगमगा गई है। पत्नी पर दो बच्चों के सामने खाने-पीने का संकट गहरा गया है। पुलिस वाहन का भी किया घेराव घटना के बाद बाघ को पकड़ने की मांग पर अड़े परिजन और ग्रामीण किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि वन विभाग के अफसर मौके पर आएं और आश्वस्त करें कि बाघ को कब तक पकड़ेंगे। खेत के आगे ग्रामीण जमा हो गए। इस दौरान न्यूरिया पुलिस ने शव को खेत में पीछे से लाकर वाहन में लाद लिया। भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वाहन का घेराव कर लिया। हालांकि इसके बाद अफसरों के पिंजड़ा लगाने केे आश्वासन के बाद शव को ले जाने दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: मंजिल से सौ मीटर पहले ही जिंदगी की जंग हार गया गोकुल #CityStates #Pilibhit #Agriculture #SubahSamachar