खास खबर: शेयर से ज्यादा मुनाफा दे रहा सोना-चांदी, निवेशकों को सोने में पांच…चांदी में छह प्रतिशत का मिला लाभ
सोना-चांदी के दाम में लगातार तेजी चल रही है। चांदी ने दो सप्ताह में छह प्रतिशत, सोने ने पांच प्रतिशत से ज्यादा और शेयर बाजार ने दो प्रतिशत का रिटर्न दिया है। चांदी में निवेश करने वालों ने सबसे ज्यादा कमाया है। वहीं, शनिवार को सोना के दाम 87100 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। दो सप्ताह में सोने के भाव पांच लाख रुपये प्रति किलो के करीब बढ़ गए हैं। इसी तरह चांदी भी चमक बिखेर रही है। हालांकि भाव में कुछ कमी आई है। इसके भाव प्रति किलो 97,600 रुपये हो गए। पिछले साल जुलाई में आए आम बजट में सरकार ने सोने के आयात शुल्क में नाै प्रतिशत की कमी कर दी थी। इसके बाद 15 प्रतिशत लगने वाला आयात शुल्क घटकर छह प्रतिशत हो गया था। सोने के दामों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई थी। इस दौरान लोगों ने बड़े पैमाने पर सोने की खरीदारी की। अब सोने के दाम नए शिखर पर हैं, और चांदी भी आगे बढ़ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 15:16 IST
खास खबर: शेयर से ज्यादा मुनाफा दे रहा सोना-चांदी, निवेशकों को सोने में पांच…चांदी में छह प्रतिशत का मिला लाभ #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #GoldAndSilver #ShareMarket #SubahSamachar