सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट: चांदी 24 हजार रुपये प्रति किलो और सोना 5 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ कम
त्योहारी सीजन के दौरान सोने-चांदी की खरीदारी जोर-शोर से हुई लेकिन बुधवार और बृहस्पतिवार को कीमतों में अचानक गिरावट ने खरीदारों को हैरान कर दिया। सोना पांच हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 24 हजार रुपये प्रतिकिलो सस्ती हुई है। ऐसे में अब नए ग्राहक इनकी खरीदारी कर रहे हैं। वहीं महंगे रेटों में खरीदारी कर चुके लोग निराश हैं। 15 अक्तूबर को सोने का दाम 1,32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी का दाम 1,82,000 रुपये प्रति किलोग्राम था। रेट अधिक होने के बाद भी लोगों ने त्योहार पर इनकी जमकर खरीदारी की। नवरात्र से दीपावली तक सराफा बाजार में करीब 200 करोड़ रुपये कारोबार हुआ था। 22 और 23 अक्तूबर को सोने-चांदी में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। 23 अक्तूबर को सोना जहां 1,27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1,58,000 रुपये प्रति किलोग्राम रिकार्ड की गई। पांच साल में कीमतों में आया अंतर साल सोना चांदी 2021- 55,000 65,000 2022- 56,100 54,700 2023- 61,100 80,800 2024- 74,100 89,265 2025- 1,27,000 1,58,000 (आंकड़े : सोना - रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी प्रति किलो की दर से) दाम गिरने के पीछे बताए गए तीन प्रमुख कारण पहला - दीपावली और धनतेरस के दौरान सोना-चांदी की मांग बढ़ती है। त्योहार खत्म होने के बाद मांग कम हुई। इससे कीमतों में गिरावट आई। दूसरा - रेट अधिक होने के चलते लोगों ने मुनाफा लेने के लिए सोना और चांदी बेची, इससे रेट में कमी आई। तीसरा - ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के रेट में आई गिरावट से भी देश में रेट कम हुए हैं। शादी के लिए खरीदारी के लिए बेहतर समय कुछ दिनों बाद शादी का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में अब सोने-चांदी के रेट कम होने से खरीदारों में उत्साह है। उनके लिए बेहतर समय है कि वह शादी के लिए आभूषण की खरीदारी कर लें। कीमतों में आए अंतर से शादी के बजट में जहां एक लाख रुपये से अधिक की बचत होगी। वहीं, कम रेट में अधिक वजन के आभूषण खरीद सकेंगे। उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन से प्रदेश संगठन मंत्री अतुल अग्रवाल का कहना है कि त्योहारी सीजन खत्म होने के चलते रेटों में गिरावट आई है। आगे और भी गिरावट आने की संभावना है। इससे सोने-चांदी के खरीदार उत्साहित हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 09:49 IST
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट: चांदी 24 हजार रुपये प्रति किलो और सोना 5 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ कम #CityStates #Jhansi #Gold-silverPrice #Festival #Silver #Gold #Decline #SubahSamachar
