Gold and silver : सुरक्षित निवेश की मांग के बीच सोने-चांदी कीमतों में तेजी, जानकारों ने बताया क्या है वजह
भारत में सोने कीमत 9 सितंबर को 1,10,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। इसकी प्रमुख वजह वैश्विक बाजार है, जहां निवेशक कीमती धातुओं की मांग बढ़ रही है। इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिल रहा है। एक्सिस म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के अनुसार 2025 में कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है। वैश्विक बाजार में सोने का भाव 3,475 डॉलर प्रति औंस और चांदी 40 डॉलर प्रति औंस पर है। चांदी की कीमतें अपने 13 साल के उच्चतम स्तर पर हैं। ये भी पढ़ें:SEBI:सेबी ने 90% सरकारी हिस्सेदारी वाले सार्वजनिक उपक्रमों की आसान डीलिस्टिंग के लिए नियम बनाए, जानें सबकुछ इन कारणों से बढ़ रही सुरक्षित निवेश की मांग मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार चांदी की कीमतें 37 प्रतिशत वर्ष दर वर्ष (YTD) रैली के बीच 1.5 लाख तक बढ़ने की उम्मीद है। सोने-चांदी की कीमतों की बढ़ने की वजह वैश्विक निवेशकों में आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर में कमजोरी और ब्याज दरों में संभावित कटौती के साथ सुनिश्चित व सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग है। वहीं चांदी में औद्योगिक विकास और इन्वेस्टमेंट इनफ्लो का सपोर्ट बना हुआ है। सोने की कीमतों तेजी की वजह एक्सिस म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के अनुसार सोने की कीमतें इसलिए बढ़ी हुई हैं, क्योंकि डॉलर इंडेक्स फरवरी 2025 में 110 से गिरकर 97.7 पर आ गया है। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के साथ फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती संभावना है। दूसरा अनिश्चित वैश्विक भू-राजनीति, ट्रेड वॉर और अमेरिकी राजनीतक में दबाव से निवेशक सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में मांग तीन प्रतिशत बढ़कर 1,249 टन रही। वहीं भारतीय बाजार में सोना 1 लाख प्रति 10 ग्राम पार कर गया, जिसके बाद ग्राहक पुराना सोना बेच रहे हैं। वहीं 9 कैरेट (37% शुद्धता) सोने के आभूषण में शामिल करने और हॉलमार्किंग बढ़ाने से इसमें मांग बढ़ी है। सोने का आउटलुक$3,400 से $3,600 प्रति औंस रहने की संभावना रिपोर्ट के अनुसार सोना 2025 में $3,400 से $3,600 प्रति औंस के दायरे में रहने की संभावना है। अगर अमेरिकी नीतिगत अनिश्चितता समाप्त हो जाती है या वैश्विक ट्रेड वार की परेशानी कम होती है, तो सोने की कीमतों में तेज गिरावट तो नहीं आएगी, थोड़ा बहुत करेक्शन यानी कीमतें कम होने की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:38 IST
Gold and silver : सुरक्षित निवेश की मांग के बीच सोने-चांदी कीमतों में तेजी, जानकारों ने बताया क्या है वजह #BusinessDiary #National #Gold #Silver #SoneChandiKaBhav #UsFederalReserve #GoldRate #SilverRate #SubahSamachar