क्या है भारत में सोने का इतिहास: देश में कहां हैं खदानें, कितना होता है उत्पादन; आयात की जरूरत क्यों? जानें
बीते कुछ महीनों से सोने और चांदी की कीमतें आसमान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत में गुरुवार को सोना 1.71 लाख प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में यह इजाफा जारी रहेगा। सोना आमतौर पर दुनिया में रिजर्व के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यानी भौतिक मुद्रा में आने वाली गिरावट के दौर में सोना एक सुरक्षित ठिकाना रहा है। भारत में सोना सिर्फ व्यापारिक लिहाज से नहीं, बल्कि पारंपरिक और ऐतिहासिक रूप से भी जुटाया जाता रहा है। ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर भारत में सोने का क्या इतिहास है जब दुनिया में 'सोना' चलन में आया, तब भारत में इस अमूल्य धातु का क्या किया जा रहा था देश में सोने के उत्पादन के क्या आंकड़े हैं भारत में कहां-कहां सोना निकलता है अगर भारत इस धातु का उत्पादक है तो आयात कि जरूरत क्यों पड़ती है और यह आयात कितना है आइये जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 31, 2026, 08:38 IST
क्या है भारत में सोने का इतिहास: देश में कहां हैं खदानें, कितना होता है उत्पादन; आयात की जरूरत क्यों? जानें #IndiaNews #National #GoldHistory #AncientIndia #4000Bc #GoldMinesInIndia #KolarGoldFields #Kgf #ModernTimes #BiharGoldOre #SubahSamachar
