Gold Silver Price: फेड की संभावित दर कटौती की उम्मीदों से सर्राफा बाजार गुलजार, जानें सोने-चांदी का भाव

शादी-ब्याह के त्योहारों के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ताजा लिवाली के बीच दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 3,500 रुपये बढ़कर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। तीन दिन से जारी गिरावट के दौर पर विराम लगाते हुए 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमत 3,500 रुपए बढ़कर 1,28,300 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी खरीदारी देखी गई। यह सफेद धातु 5,800 रुपये बढ़कर 1,60,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। व्यापारियों ने कहा कि शादी के मौसम के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ गई है। ये भी पढ़ें:Report:क्या अमेरिका के ऑयल टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था दबाव में जीटीआरआई की रिपोर्ट में छिपा बड़ा संकेत प्रमुख मुद्राओं की तुलना में कमजोर अमेरिकी डॉलर भी सुरक्षित परिसंपत्ति की मांग को बढ़ाता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई, जिसका कारण कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों के बाद दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदें हैं।" विदेशी बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत गिरकर 4,131.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी 0.40 प्रतिशत गिरकर 51.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। सोने की वायदा कीमतों में भी तेजी मजबूत वैश्विक रुख के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 1,458 रुपये की तेजी के साथ 1,25,312 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। ये भी पढ़ें:CEA:'FY26 में भारतीय अर्थव्यवस्था चार ट्रिलियन डॉलर को पार कर सकती है', सीईए नागेश्वरन ने किया दावा एमसीएक्स पर बढ़े सोने के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा भाव 1,458 रुपये या 1.18 प्रतिशत बढ़कर 1,25,312 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जिसमें 8,599 लॉट के लिए कारोबार हुआ। एमसीएक्स पर चांदी की हाल चांदी वायदा में भी खरीदारी देखी गई। दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 2,583 रुपये या 1.67 प्रतिशत बढ़कर 1,57,065 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया जिसमें 9,492 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक बाजारों में बढ़े सोने-चांदी के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 47.8 डॉलर या 1.17 प्रतिशत बढ़कर 4,142 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो लगातार तीसरे दिन की बढ़त को दर्शाता है।इस बीच, विदेशी कारोबार में दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स चांदी वायदा 1.94 प्रतिशत बढ़कर 51.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। अगले महीने ब्याज दरों की कटौती की उम्मीदें बढ़ी रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतें मंगलवार को बढ़कर 4,140 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंच गईं। यह पिछले सत्र की बढ़त को दर्शाती हैं, क्योंकि फेड के नरम रुख के संकेतों के बाद अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। त्रिवेदी ने कहा कि व्यापारी अब दिसंबर में 25 आधार अंकों की कटौती की 81 प्रतिशत संभावना बता रहे हैं, जो एक सप्ताह पहले के 40 प्रतिशत से काफी अधिक है। ये भी पढ़ें:Small Tea Plantation:छोटे चाय उत्पादकों ने पीएम को लिखा पत्र, मांग- विकास के लिए बने राष्ट्रीय नीति संभावित रूस-यूक्रेन शांति समझौता सुरक्षित निवेश में बढ़त को कर रहा सीमित मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा कि डॉलर सूचकांक स्थिर है और 100 अंक से ऊपर चल रहा है, जबकि संभावित रूस-यूक्रेन शांति समझौते को लेकर आशावाद सोने और चांदी में बढ़त को सीमित कर रहा है। निवेशकों को है अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार रिलायंस सिक्योरिटीज के त्रिवेदी ने कहा कि निवेशक सर्राफा कीमतों पर आगे की दिशा जानने के लिए प्रमुख अमेरिकी आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सितंबर के खुदरा बिक्री और उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) के आंकड़े, जो आज बाद में जारी होंगे, साथ ही बुधवार को साप्ताहिक बेरोजगारी दावों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेहत और फेड की मौद्रिक नीति के संभावित रुख के बारे में और संकेत मिलेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 14:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gold Silver Price: फेड की संभावित दर कटौती की उम्मीदों से सर्राफा बाजार गुलजार, जानें सोने-चांदी का भाव #BusinessDiary #National #Gold #Silver #SoneChandiKaBhav #Mcx #UsFederalReserve #GoldRate #SilverRate #SubahSamachar