Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में 201 रुपये की गिरावट, चांदी 1475 रुपये लुढ़की
वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 201 रुपये की गिरावट के साथ 55,994 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,475 रुपये गिरकर 69,286 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, "हाल की तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते गुरुवार को शुरुआती एशियाई घंटों में कॉमेक्स स्पॉट सोने की कीमतों में गिरावट आई।" विदेशी बाजारों में सोना लाल निशान में 1,848 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। विश्लेषक ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि सदस्य दो प्रतिशत मुद्रास्फीति लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि अस्वीकार्य रूप से उच्च मुद्रास्फीति को कम करने के लिए फेड का कड़ा रुख बना रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 20:55 IST
Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में 201 रुपये की गिरावट, चांदी 1475 रुपये लुढ़की #BusinessDiary #National #GoldSilverPrice #SoneChandiKaBhav #GoldPrice #SilverPrice #Gold #Silver #GoldPriceToday #SilverPriceToday #GoldSilverPriceToday #SilverGoldPriceToday #GoldRate #SilverRate #SubahSamachar