Gold prices: धनतेरस-दिवाली और शादियों के सीजन से पहले 'सोने में आग', बाजार में हलचल; जानकार क्या बोले समझिए

त्योहारों और शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है। हमारे देश में धनतेरस-दिवाली के दौरान शगुन के तौर पर सोना खरीदने की परंपरा रही है। शादियों के दौरान भीसोने के गहनों की खरीदारी भारतीय परिवारों के लिए आम है। लेकिन इस बार सोना एक बड़े तबके की पहुंच से दूर हो गया है।सोने-चांदी की कीमतों में जैसे आग लग गई है।उद्योग जगत के आंकड़ें बताते हैं कि साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में लगभग 51,350 रुपये या 65.04 प्रतिशत की वृद्धि हुईहै। 6 अक्तूबर को दिल्ली मेंसोना लगभग 9,700 रुपये की तेजी के साथ 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। आमउपभोक्ताधनतेरस-दिवाली और शादियों के दौरान सोने की खरीदारी पर पशोपेश में हैं। सोना खरीदा अब एक आम परिवार के लिए मुश्किल ही नहीं परेशानी का सबब बनता जा रहा है। सर्राफा कारोबार भीसोने की बढ़ती कीमतों के कारण चिंता में हैं।उनका मानना है कीमतें ऐसे ही बढ़ती रहीं तो उनके पास कौन इसकी खरीदारी करने आएगा आइए जानते हैं सोने में तेजी पर सर्राफा बाजार के जानकारों की क्या राय है ये भी पढ़ें:Niti Aayog:'भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर जल्द बनेगी सहमति'; नीति आयोग के CEO को उम्मीद, दिया यह तर्क सोने की कीमतों के आसमान छूने का क्या है कारण एलकेवी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी कहते हैं, भू- राजनीतिक तनाव, टैरिफ की वजह से अनिश्तिता और ग्लोबल सेट्रल बैंकों की बढ़ती खरीदारी ने सोने की कीमतों को बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। अमेरिका में जो अस्थिरता की स्थिति बनी है, उसे देखते हुए वैश्विक बाजार में सोना मजबूत होता जा रहा है।घरेलू बाजार में आगामी त्योहारी और शादी-ब्याह का सीजन, सोने की कीमतों जो आग लगी है उसे भरकाने में घी का काम कर रहा है। धनतेरस और दिवाली पर सोना-चांदी की खरीदारी जेमएम फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष प्रणव मेर के कहते हैं, दिवाली और धनतेरस के त्योहारों में उपभोक्ता सामान्य रूप सेसोने की खरीदारी करते हैं। मौजूदा समय में सोने की कीमतें अत्यधिक होने की वजह से सोने की भौतिक खरीदारी शगुन के लिए सीमित मात्रा में कर सकते हैं। निवेश के लिहाज सेसोने में गोल्ड ईटीएफ या अन्य कीमती धातुओं में चरणबद्ध तरीके पैसा डालना चाहिए। वे कहते हैं, मौजूदा समय में ऊंची कीमतों के कारण सोने की खरीदारी की सलाह नहीं दी जा सकती। निकट भविष्य में कीमतों में गिरावट आ सकती है। त्योहारों में सोने की खरीदारी करने के विकल्प वर्तमान समय में जिस प्रकार से सोने-चांदी कीमतें बढ़ रही हैं, उसे देखते हुए उपभोक्ता के लिए धनतेरस और दिवाली पर सोने की खरीदारी करने के लिए कुछ विकल्प विशेषज्ञ बताते हैं। पहला, फिजिकल गोल्ड व भौतिक सोना, आभूषण (9 कैरेट व हल्के वजन के आभूषण), सिक्के व बार के रूप में खरीदा जा सकता है। दूसरा गोल्ड ईटीएफ, शेयर बाजार में ट्रेड होने वाला निवेश विकल्प है, इसमें असली सोना रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। तीसरा, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यह भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है, जो निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प है और इसमें डिफॉल्ट का जोखिम नहीं होता है। चौथा गोल्ड म्यूचुअल फंड , यह फंड सीधे या परोक्ष रूप से गोल्ड रिजर्व में निवेश करते हैं। वैश्विक जोखिम और महंगाई के बीच सोने-चांदी की मांग बढ़ी विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा वैश्विक स्थिति को देखते हुए जोखिम को कम करने और महंगाई से बचाव और शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से बचने के लिए सुरक्षित निवेश के रूप में सोना जरूरी है। इसलिए सोने और चांदी को निवेशक और आम उपभोक्ता अपने निवेश के कुल पोर्टफोलियो में 5 से 10 प्रतिशत रखनी चाहिए। 6 अक्तूबर 2025 को देश में सोने की 24 कैरेट सोने की कीमत 9,700 रुपये की तेजी के साथ 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट की 2,700 रुपये की तेजी के साथ 1,22,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि शुक्रवार को सीनेट द्वारा वित्त पोषण विधेयक पारित करने में विफलता के बाद अमेरिकी सरकार का शटडाउन छठे दिन में प्रवेश कर गया है, जिससे हाजिर सोने में बढ़त जारी रही और यह पहली बार 3,940 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गया। चांदी का भाव 7,400 रुपये बढ़ा चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखी गई। यह सफेद धातु 7,400 रुपये की तेजी के साथ 1,57,400 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुँच गई। शुक्रवार को यह 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक बाजारों में बढ़ी सोने चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना करीब 2 प्रतिशत बढ़कर 3,949.58 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1 प्रतिशत बढ़कर 48.75 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर पर पहुंच गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gold prices: धनतेरस-दिवाली और शादियों के सीजन से पहले 'सोने में आग', बाजार में हलचल; जानकार क्या बोले समझिए #BusinessDiary #National #Gold #Silver #SoneChandiKaBhav #AllIndiaSarafaAssociation #Diwali #Dhanteras #SubahSamachar