Gold Rate Today: अचानक बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें रेट? | Gold Price | Amar Ujala | Business
सोना-चांदी फिर आसमान छूने लगे है अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। साफ शब्दों में कहें तो सोने–चांदी के बाजार में जबरदस्त हलचल फिर देखने को मिली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार का दिन पूरी तरह चमकदार रहा, क्योंकि सोना एक बार फिर दो हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। इसकी वजह सिर्फ घरेलू मांग नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदें हैं। जैसे ही फेड अधिकारियों की नरम टिप्पणियां सामने आईं और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कमजोर आंकड़े आए, निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की खरीदारी तेज कर दी। इसी वजह से दिल्ली बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,200 रुपये की तेजी के साथ 1,30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,29,500 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चाल बिल्कुल ऐसी ही दिखी। हाजिर सोना 0.81 प्रतिशत बढ़कर 4,164.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। यह तेजी बताती है कि बाजार को पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती लगभग तय है। दरें घटती हैं तो डॉलर कमजोर होता है, बॉन्ड की यील्ड नीचे जाती है, और ऐसे में सोना सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इसीलिए दुनिया भर के निवेशक फिर से गोल्ड की तरफ लौट रहे हैं। चांदी की कीमतों में भी उछाल जारी रहा। और इतना ही नहीं खबरों की मानें तो अब यह ₹2,300 की बढ़त के साथ ₹1,63,100 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी बाजार में चांदी हाजिर 1.71% बढ़कर $52.37 प्रति औंस पर रही। कमोडिटी विशेषज्ञों का मानना है कि रूस-यूक्रेन शांति बातचीत की उम्मीदों से तेजी सीमित रही, लेकिन मौलिक संकेत बताते हैं कि सोने के लिए सबसे कम प्रतिरोध का रास्ता ऊपर की ओर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 02:30 IST
Gold Rate Today: अचानक बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें रेट? | Gold Price | Amar Ujala | Business #IndiaNews #National #Goldprice #Goldratetoday #Goldnews #Amarujala #Businessnews #Goldupdate #Goldmarket #Investmentnews #SubahSamachar
