Gorakhpur News: एडीजी को गोल्ड, एसपी सिटी समेत पांच को सिल्वर मेडल

अच्छे कार्यों के लिए डीजीपी की तरफ से एडीजी अखिल कुमार को गोल्ड, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई सहित पांच लोगों को सिल्वर मेडल दिया जाएगा। सूची में एसपी विजिलेंस राम अभिलाष सिंह, एसपी जीआरपी डॉ. अवधेश सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष यादव, मुख्य आरक्षी अमित राय को प्रशंसा पत्र और सिल्वर मेडल दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह की सूची बुधवार को ही शासन द्वारा जारी कर दी गई थी। सूची में मेडल मिलने की जानकारी के बाद विभाग के लोगों के साथ ही अधिकारियों ने भी इन पुलिस वालों को बधाई दी। जानकारी के मुताबिक, मेडल पाने वालों में एडीजी अखिल कुमार को त्रिनेत्र अभियान के तहत कैमरे लगवाकर सबको सुरक्षित करने, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बेहतर पुलिसिंग कर बदमाशों की गिरफ्तारी करवाने तथा कई अनसुलझे मामलों के पर्दाफाश के बाद पदक के लिए चुना गया है। वहीं, इनके अलावा एसओजी प्रभारी मनीष यादव व मुख्य आरक्षी अमित राय का भी नाम शामिल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 14:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: एडीजी को गोल्ड, एसपी सिटी समेत पांच को सिल्वर मेडल #CityStates #Gorakhpur #GoldToAdg #SilverMedal #SpCity #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNewsUpdate #LatestNews #SubahSamachar