Noida News: स्वर्ण विजेता शुभम को किया सम्मानित
दादरी (संवाद)। राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 68 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले शुभम को उसके पैतृक गांव दुजाना में सम्मानित किया गया। जिसमें कई राज्यों से 200 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। उम्मीद संस्था के संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि वह दुजाना पब्लिक स्कूल का छात्र है। मंगलवार को संस्था की ओर से पहलवान को पगड़ी पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देशराज, ब्रह्म सिंह, महाराज सिंह, मौजी राम, अजीत नागर समेत अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:35 IST
Noida News: स्वर्ण विजेता शुभम को किया सम्मानित #GoldWinnerShubhamWasHonored #SubahSamachar