Lucknow News: छूट के साथ गाड़ी व बंगला खरीदने का सुनहरा अवसर
लखनऊ। आकर्षक छूट पर घर, प्रॉपर्टी और वाहन का सपना पूरा करने के लिए अमर उजाला प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो लेकर आया है। गोमतीनगर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्य अतिथि आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने इसका शुभारंभ किया। एलडीए व आवास विकास के स्टॉल पर भीड़ रही। एल्डिको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीओओ एसके जग्गी, नीलांश ग्रुप से पार्थ चौधरी, ह्यूंडई के रीजनल मैनेजर गौरव चौहान भी थे। अमर उजाला के शुभ लाभ महोत्सव के तहत सजे एक्सपो में खरीदारी का सुनहरा अवसर रविवार तक है। एक्सपो में रॉयल कैफे रिफ्रेशमेंट पार्टनर है।एलडीए के फ्लैटों की पूछताछ ज्यादाएलडीए के स्टॉल पर मौजूद मार्केटिंग कंसल्टेंट ऋषभ मिश्रा व इरम खान ने बताया कि दिवाली पर 20 से 75 लाख रुपये तक के अपार्टमेंट पर एक से दो लाख तक की छूट दे रहे हैं। सबसे ज्यादा पूछताछ डालीबाग व देवपुर पारा के फ्लैटों की हुई।आवास विकास दे रहा 10 से 15 फीसदी छूटआवास विकास के स्टॉल पर मौजूद संपत्ति प्रबंधक के स्टाफ मुकेश पाल व सुनील कुमार ने बताया कि दिवाली और धनतेरस पर सभी तरह के फ्लैट पर 10 से 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। पूछताछ में ज्यादातर लोगों ने प्लॉटों में अपनी रुचि दिखाई। आईटी सिटी के प्लॉट के लिए निवेशकों ने पूछताछ की है।मारुति सुजुकी की कारों में ऑफरों की बहारमेगा मोटर्स की ओर से लगाए गए मारुति सुजुकी की कारों के स्टॉल पर ऑफरों की बहार रही। रिलेशनशिप मैनेजर सतीश त्रिवेदी ने बताया कि इसके साथ ही सर्विसिंग ऑफर भी दिया जा रहा है। पेड सर्विस लेबर, व्हील अलाइनमेंट और बैलेसिंग पर 50 फीसदी छूट और फ्री एसी चेकअप की सुविधा है।एल्डिको के प्रीमियम फ्लैट्स एक से पांच करोड़ तकएल्डिको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की असिस्टेंट मैनेजर रितिका सिंह व आदित्य कपूर ने बताया कि एल्डिको ट्रिनिटी, हैंगिंग गार्डन्स, स्काई वॉक जैसे प्रीमियम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं। एक करोड़ से पांच करोड़ तक के प्रीमियम फ्लैट्स मौजूद हैं।ओमैक्स में रेजिडेंशियल व कॉमर्शियल प्लॉट मौजूदओमैक्स ग्रुप के स्टॉल पर मौजूद सेल्स मैनेजर गौरव सिंह व अनुराग सिंह ने बताया कि अयोध्या में यूपीएसआरटीसी के साथ मिलकर बी टुगेदर सेंटर पॉइंट बना रहे हैं। इसमें होटल, सुइ्टस, रिटेल शॉप, बैंक्वेट, फूडकोर्ट और मल्टीप्लेक्स हैं। लखनऊ में रायबरेली रोड पर कसीया प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट व प्रीमियम प्रोजेक्ट में ऑफिस स्पेस मौजूद है।बीच शहर घर का मौका दे रहा नीलांश ग्रुपनीलांश ग्रुप के सीएमडी सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि हम आधुनिक सुविधाओं के साथ टू, थ्री और फोर बीएचके फ्लैट लाए हैं। प्रोजेक्ट में 615 फ्लैट हैं, जहां से चारबाग, हजरतगंज, एयरपोर्ट व मॉल कुछ ही मिनट की दूरी पर हैं। 72 प्रतिशत ओपन एरिया है, जिसमें जिम, पूल, जॉगिंग ट्रैक और क्लब भी है।रिशिता डेवलपर्स के प्रीमियम फ्लैट 1.10 करोड़ मेंरिशिता ग्रुप की सेल्स मैनेजर पूजा दीक्षित और आरती जोसेफ ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी स्थित मलबेरी हाइट्स प्रोजेक्ट में प्रीमियम फ्लैट्स की कीमत 1.10 करोड़ रुपये से शुरू है। इसमें कुछ ही यूनिट्स बची हैं। वहीं, गोमतीनगर एक्सटेंशन के मैनहट्टन प्रोजेक्ट में 90 लाख रुपये से बुकिंग शुरू है।साहू सिटी में 60 लाख से टू बीएचके फ्लैटएसएलडी साहू सिटी के डिप्टी सेल्स मैनेजर अंकित मालवीय ने बताया कि पर्ल प्रोजेक्ट के तहत आरसीसी का पूरा टावर बना रहा है। सुल्तानपुर रोड पर 5.3 एकड़ में सिर्फ तीन टॉवर बना रहे हैं। 60 लाख से टू बीएचके की शुरुआत है।इकोजेन लाया सोलर एसीएक्सपो में सोलर उत्पादों के भी स्टॉल लगे। इकोजेन सोलर के प्रतिनिधि ने बताया कि हम सोलर आटा चक्की, फ्रीजर के साथ साथ सोलर एसी भी लाए हैं। कंपनी घर तक पूरी सुविधा पहुंचाती है।सोलर प्लांट की बुकिंग पर 10 हजार छूटसोलर पैनल इंस्टॉलेशन कंपनी वी स्मार्ट टेक के सेल्स हेड यूपी आकाश प्रियदर्शी ने बताया कि हम ग्राहक को हर कंपनी का सॉल्यूशन देते हैं। इसके साथ ही कोई भी सोलर प्लांट बुक करने पर 10 हजार की छूट दे रहे हैं। इतना ही नहीं हम अपने ग्राहकों को इसके साथ ही सरकारी सिब्सडी दिला रहे हैं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में स्टॉल पर मौजूद संबंधित विभाग व
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:49 IST
Lucknow News: छूट के साथ गाड़ी व बंगला खरीदने का सुनहरा अवसर #GoldenOpportunityToBuyCarAndBungalowAtDiscount #SubahSamachar